Favicon कैसे बनाए। How To Create A Site Icon

Hello friends… किसी भी browser के history या bookmark list में, website की जो छोटी सी image होती है। उसे क्या कहते हैं ? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं। तो आप सही post पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस post पर हम आपको website icon के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसे असल में Favicon कहा जाता है। और साथ ही आपको best ico या browser ico कैसे बनाए ? इसके बारे में भी बताएंगे। हम आपको best bookmark icon for website बनाने के आसान तरीके बताएंगे।

favicon-kya-hai-website-bookmark-icon-kaise-banaye

जो नए blogger होते हैं। वह यही सोचते रहते हैं कि website icon change कैसे करे। क्योंकि उनके blog में, blogger का दिया हुआ default icon ( B ) ही नजर आ रहा होता है। इसी तरह से जिन्होंने नयी wapka site बनाई होती है। उनका भी default icon (w) होता है। पर असल में उसे icon नहीं बल्कि favicon कहते हैं। और ज्यादातर लोगों के लिए फेविकॉन बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। क्योंकि हर कोई image editing नहीं जानता। लेकिन website चाहे blogger की हो या wapka की, favicon change करना तो ज़रूरी है। और इस post को पढ़ने के बाद, icon बनाना आपके लिए चुटकियों का काम हो जाएगा। पर पहले फेविकॉन के बारे में कुछ बाते विस्तार से जान लेते हैं।

Favicon Kya Hai, What Is Favicon In Hindi:

असल में ये दो शब्दों से मिलकर एक शब्द बना है।

  1. Favorite
  2. Icon

Favorite के fav को, icon में जोड़ देने से favicon word बनता है। जिसका साफ मतलब है कि favorite icon. यानी कि मेरे blog में जो आप icon देख रहे हैं। वह मेरे blog का favorite icon है। इसी तरह

  • Facebook का  
  • Twitter की 🐦
  • Google का G
  • Blogspot का  
  • WordPress का W

ये सब fevicon ही है। ये बस एक छोटी सी image नहीं होती। बल्कि हर website का चेहरा होता है। उसकी पहचान होती है। User आसानी से bookmark या history में आइकन देखकर, हमारे वेबसाइट को पहचान लेते हैं। फेविकॉन को ही browser ico भी कहते हैं। क्यूंकि ico भी एक तरह का image format है। जिसे हम favicon generator website से generate करते हैं। और ये वेबसाइट कई तरह के फेविकॉन बनाती है।

  • Bookmark icon for website
  • Favicon for iOS – Web Clip
  • Favicon for Android Chrome
  • Windows Metro
  • macOS Safari

इनमें से, blog के लिए जो icon इस्तेमाल करते हैं। वह classic, desktop browsers के लिए होता है। और यही browser के bookmark, history और tabs में नजर आता है। हर types के फेविकॉन के लिए, size भी अलग अलग होते हैं।

  • 16×16
  • 24×24
  • 32×32
  • 48×48
  • 57×57
  • 60×60
  • 64×64
  • 70×70
  • 72×72
  • 76×76
  • 96×96
  • 114×114
  • 120×120
  • 128×128
  • 144×144
  • 150×150
  • 152×152
  • 196×196

आप इन sizes में site icon create कर सकते हैं। इनमें से मेरे ख्याल से 32×32 bookmark icon for website के लिए best favicon size है। क्यूंकि ये बहुत साफ नजर आता है। और हर तरह के browser में अच्छी तरीके से fit हो जाता है।

Favicon Kaise Banaye (Create A Site Icon)

अब बात करते हैं favicon generate करने की। पहले हम उन लोगों की बात करेंगे। जिन्हे image editing आती है और वो खुद का website icon create कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ image बना लेना ही काफी नहीं होता। बल्कि उसे browser ico में convert करना होता है। तो हम आपको जो website बता रहे हैं। उसमें आप एक अच्छी quality का favicon generate कर पाएंगे। हम मान लेते हैं कि आपने अपना icon image बना लिया है। तो अब आप www.favicongenerator.com में 2MB size तक के image upload कर सकते हैं।

32-by-32-favicon-generate-kaise-kare

अब आप इस वेबसाइट में पहुँच जाएंगे।

  1. यहां अपना Favicon size select कीजिये।
  2. अब आप, अपना वो image select कीजिये। जिसे आपने आइकन बनाने के लिए बनाया है।
  3. अब Create Favicon पर click कर दीजिये।

बस 1 सेकेंड में आपका फाविकॉन generate हो जाएगा। अब उसे download कर लीजिए। अब आपका काम खत्म हो गया।

Online Favicon Kaise Generate Kare, Easy Steps:

अब उनकी बात करते हैं जिन्हें image editing नहीं आती है। वह भी बहुत आसानी से अपने ब्लॉग या website के लिए online favicon बना सकते है। हम आपको जो वेबसाइट का नाम बताने वाले हैं। उसमें बहुत ही आसानी से आप फेविकॉन बना सकते हैं। इतना ज्यादा आसान तरीका आपको और कहीं नहीं मिलेगा। सबसे पहले आप antifavicon.com website में जाएं।

online-favicon-kaise-banaye

आपको कुछ ऐसे options मिलेंगे।

  1. इन दो boxes में आप अपनी वेबसाइट का character लिख सकते हैं। जैसे Hindi Me Seekhe के लिए। हमने H हमने लिखा है। वैसे ही आप अपने हिसाब से जो चाहे, लिख सकते हैं।
  2. यहां आप border चाहे तो set कर सकते हैं।
  3. यहां पर color adjust कर लीजिए। जो भी आपको पसंद आए।
  4. अब आपका फेविकॉन तैयार हो चुका है। बस save as favicon file पर क्लिक कर के download कर लीजिए।

है ना सबसे आसान तरीका। और इसकी quality भी बहुत अच्छी होती है।

तो दोस्तों… हमें पूरी उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे की favicon क्या है, और bookmark icon for website कैसे बनाते हैं। अगर ये post आपको पसंद आया हो। तो हमारे वेबसाइट को subscribe कीजिए और हमारे facebook page को भी like कीजिए। ताकि हमारे नए post के update आपको मिलते रहे।

14 thoughts on “Favicon कैसे बनाए। How To Create A Site Icon”

Leave a Comment