Responsive Blogger Templates कहाँ से Download करें

Hello friends… लगभग हर new blog बनाने वाले की यही problem होती है। कि वो blog के लिए Best Responsive Blogger Templates कहां से Download करें? तो इस post में आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा। हम आपको कुछ ऐसे Theme Designer websites के नाम बताएँगे। जहां से Professional Website Templates free में download कर सकते हैं।

वैसे यहां कुछ Themes, paid भी मिलती है। आप चाहे तो ख़रीद भी सकते हैं। हमने पिछले ही post में बताया है कि template कैसा होना चाहिए। आप पहले उस post को पढ़कर समझ लीजिए की आपको किस तरह का Theme Download करना चाहिए और उसी के हिसाब से Theme select कीजिए।

Responsive Blogger Template
 Download Free

हम जितने भी Template websites के नाम बताएँगे। उन सबको हमने खुद अच्छी तरह से देखा है और काफी सारे Templates इस्तेमाल भी किए हैं। तो चलिए अब हम आपको उनके नाम बताते हैं। जहां से आप Blog के लिए SEO Friendly, Mobile Friendly और Responsive Blogger Template, free और paid, दोनों में Download कर सकते हैं।

Best and Responsive Blogger Templates (Theme) Website’s Name

एक अच्छा Template वही होता है। जिसमें programming language के नियमों को अच्छी तरीके से follow किया गया हो। सिर्फ अच्छी design बनाने के लिए, उसमें फ़ालतू के code add करके, Theme की loading speed घटा देना, अच्छी Theme Designing नहीं कही जा सकती। तो हम आपको ऐसे ही कुछ Template Designer Websites के नाम बता रहे हैं। जो सही coading करने के साथ-साथ Professional Responsive Blogger Template बना कर देती है।

MS Design

MS Design एक ऐसा template designer website है। जिसमें programming language के rules को अच्छी तरह से follow किया जाता है। इनकी coding बहुत साफ सुधरी होती है। फ़ालतू की coding ना करने के बावजूद इनका हर Template, simple, खूबसूरत और mobile friendly होता है। सबसे अच्छी बात ये है कि theme कि loading speed भी बहुत अच्छी होती है, और यही बात इसे SEO friendly भी बनाती है।

आप इनकी msdesignbd.com में जाकर अपने blog के लिए कोई अच्छा theme देख सकते हैं।

Namina Kiky

Namina Kiky भी programming language के सारे rules follow करती है। इनकी Templates की सबसे खास बात, अच्छी loading speed और 100% mobile friendly होती है। खूबसूरत होने के साथ-साथ ये से SEO friendly भी होते हैं। जाहिर सी बात है कि अगर किसी template की loading speed अच्छी है और वह mobile friendly भी है। तो वह SEO Friendly Theme है।

naminakiky.com website में जाने के बाद आपको tempelate category में जाना होगा। उसके बाद आप अपने blog लिए Theme search कर सकते हैं।

Templates Yard

Templates Yard थोड़ी advanced theme designing करती है। जिनकी वजह से इनके Template कि loading speed कम रहती है। लेकिन आप अपनी मेहनत से इसकी speed बढ़ा सकते हैं। लेकिन इनके templates नए ज़माने के हिसाब से होते हैं और बहुत खूबसूरत होते हैं। 100% Responsive Blogger Template, यानी कि mobile friendly होते हैं। लेकिन मोबाइल के browser पर, Desktop Version में आपको PC view नहीं मिलता।

अगर आपके पास PC नहीं है और आप इनके template का PC view देखना चाहते हैं। तो आप Puffin browser में देख सकते हैं। इनके themes का look smart and professional होता है। अगर आप blog को Professional look देना चाहते हैं तो templatesyard.com के theme इस्तेमाल कर सकते हैं।

IDN themes

IDN Theme भी बहुत अच्छे template designs बनाते हैं। सारे ही themes SEO friendly और mobile friendly होते हैं। इस website की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको templates कि categories मिलती हैं। जैसे -: Free, Premium, Responsive, Ads Ready और SEO friendly, आप उस category के हिसाब से अपने theme search कर सकते हैं।

अगर आप एक Simple Beautiful Blogger Template चाहते हैं तो अभी idntheme.com में जाकर देखें।

Theme Forest

Theme Forest के template सबसे ज्यादा advanced, highly professional look और mobile friendly होता है। News blog के लिए, politics blog के लिए, filmi blog के लिए इनके templates बहुत अच्छे होते हैं। लेकिन दिक्कत यह है कि ये आपको free theme नहीं देती, आपको इनके theme इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे।

इस website में blogger और WordPress दोनों की themes मिलती हैं। अगर आप पैसे खर्च करने के लिए तैयार हैं तो अभी ही themeforest.net में जाकर अपना template चुने।

Friends हमने ऊपर Best 5 Template Websites के नाम बताएं हैं। वह सभी अपने Theme बनाती है और उसे design करके हमें देती है। आप उसे free में भी download कर सकते हैं या ख़रीद भी सकते हैं। लेकिन bloggerfunda.info एक ऐसी website है। जहां पर आपको कई सारे websites के theme customize करके कर के देती हैं। इनके पास 500 से भी ज्यादा templates का collection है। आप यहाँ से भी Responsive Blogger Template Download कर सकते हैं।

Last word

तो ये रहे कुछ websites, जहाँ से आप Beautiful Responsive Blogger Templates Download कर सकते हैं। Theme चाहे कोई भी हो। आप बाद में उसमे कुछ changes भी कर सकते हैं। Free theme 100% changes करना मुश्किल होता है। क्योंकि redirect होने के chances ज्यादा होता है। अब आप ये post पढ़े, blogger में template कैसे upload करे।

12 thoughts on “Responsive Blogger Templates कहाँ से Download करें”

  1. Hello,

    I Have A adsense Sahayata.

    मैं अपने Adsense पर पिछले 3 महीनों से देख रहा हूँ कि मेरे Account पर आने वाले Alert को मैं हटा नहीं पा रहा ।
    जो Alert में " Earnings at risk – One or more of your sites does not have an ads.txt file. Fix this now to avoid severe impact to your revenue"
    बताया जा रहा है क्या ।
    क्या आपको idea है कि इस Alert को कैसे हटाया जाये ?
    या फिर मेरे Site पर ही कुछ problem है ?
    एक बार आप चेक कीजिये कि क्या वजह हो सकता है ?

    Link >> http://www.websahayata.in

    🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply
  2. Aapka blog, blogger par hai. Isliye tension lene ki koi jarurat nahi hai. Apko bas blog URL ke samane /ads.txt likhna hai aur refresh karna hai.

    Example: https://www.websahayata.in/ads.txt

    Apke refresh karte hi jo code dikhe. Use pura copy kijiye. Aur blogger ke Settings » Search preferences » Custom ads.txt ko enable karke, vo code paste karke save kar dijiye. Aisa karne ke kuchh dino baad, khud ba khud vo notification gayab ho jayega.

    Aur gayab na bhi ho to ads.txt save kar lene ke bad darne ki koi jarurat nahi hai.

    Reply
  3. मैंने मेरे कॉलेज सूचना कि ब्लॉग बनाई हैं।
    लेकिन अभी बहुत से टेम्पलेट लगा लिए।
    लेकिन एक भी सही नहीं मिला।
    आप बताए कोनसा अच्छा रह3गा।
    https://mypgclg.blogspot.com/?m=1

    Reply

Leave a Comment