Phone से Blogger Favicon Change कैसे करे। Working Trick In Hindi

Hello friends… इस post में हम आपको “Phone se blogger favicon change kaise kare” ये बतायेंगे। हमें ये post लिखने की जरूरत, इसलिए पड़ रही है। क्योंकि अभी भी बहुत सारे ऐसे blogger हैं। जो कि पुराने जमाने का phone इस्तेमाल कर रहे हैं। और वह blogging करना चाहते हैं। मेरा जो पुराना android phone था। उसके साथ एक दिक्कत थी। वो ये कि, chrome browser में जब हम favicon select करने के लिए, choose file पर click करते थे। तो उसमें हमें SD card से select करने का कोई option नहीं मिलता था। और इस वजह से हमें blogging के कि शुरुआत में बहुत दिक्कत हुई थी। उस वक़्त internet में भी, कोई भी ऐसी post नहीं थी। जो हमें phone se blogspot icon badalne के बारे में सही जानकारी दे। लेकिन अभी हम जो तरीका बताने वाले हैं। उससे आप सिर्फ blog icon ही नहीं, बल्कि जो आप चाहे। वो upload कर सकते हैं।
phone-se-blogger-favicon-change-kaise-kare
Blog के लिए favicon क्या है, और कितना जरुरी है? ये सब हमने पहले ही बता दिया है। और साथ ही ये भी की website bookmark for icon कैसे बना सकते हैं? अगर आपने website favicon नहीं बनाया। तो इस post को पढ़कर बना लीजिए। blog icon बन जाने के बाद उसे upload करने की बारी आती है। और अभी हम आपको phone से blogger favicon change करने की trick बता रहे हैं। वैसे आप html coding के जरिए भी, favicon add कर सकते हैं। उसके लिए ये post पढ़े।

Phose se blogger favicon kaise change kare:

इस तरीके में आपको ज्यादा कुछ नहीं। बस Dropbox app की जरुरत पड़ेगी। ये app blogger के लिए बहुत ही useful है। पढ़े Dropbox app क्या है और कैसे इस्तेमाल करें। इसी post में हमने files upload करने की भी जानकारी दी है। तो आप ये app download कर लीजिये। और sign up कर के, अपना browser ico upload कर लीजिए।
अब आप अपने blog में आ जाइए।
bloggers-layout-favicon-edit

पहले Layout में click करे। फिर favicon edit पर click करे।

blogger-change-favicon
  1. अब एक new window खुलेगी। आपको Chose file पर click करना है।
    select-favicon-from-dropbox

    अब आपको Dropbox par पर click कर देना है।

    add-favicon-to-your-site

    आप सीधे dropbox app में पहुच जाएंगे। अब आपको वो folder select करना है। जिसमे आपका blog icon है। Favicon पर click करे। कुछ seconds में icon upload हो जाएगी।

  2. आपका choose किया हुआ favicon upload हो चुका है। अब आपको Save पर click कर देना है।
blogger-save-new-favicon
अब बस आपको Save arrangement पर क्लिक कर के, बदले हुए setting को save कर देना है।

तो हो गया आपका phone se blogger favicon change. अगर आपका blog icon तुरंत show ना करे। तो थोड़ा सब्र रखे। Google के सभी settings होने में थोड़ा वक़्त लगता है। इसलिए थोड़ा इंतजार करे। post कैसा लगा ? Comment में जरूर बताएं।

3 thoughts on “Phone से Blogger Favicon Change कैसे करे। Working Trick In Hindi”

  1. Gjb juhi mam Phone se Blogger Favicon Change kaise kare Working Trick In Hindi mast janakari.
    Aap ke blog par jis din mai aaya usi din mera approval hua usse pahle mai 95 day se pareshan tha ☺.
    Aap ke blog par hame acchi jaankari mil rahi hai so hum par day visit karne lage hai 😊.
    Ab lagata hai bahut jald mai bhi 1 professional blogger banane wala hu 😊😊😊.

    Reply

Leave a Comment